मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 29, 2024 8:11 अपराह्न

printer

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर एक जून को मतदान होगा

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर एक जून को मतदान होगा। इसमें कुशीनगर की सीट भी शामिल है। भाजपा ने इस सीट पर वर्तमान सांसद विजय कुमार दुबे को प्रत्याशी बनाया है। सपा ने अजय प्रताप सिंह को इस सीट पर अपना उम्मीदवार बनाया है, वहीं पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी से दावेदारी पेश कर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है।

कुशीनगर लोकसभा क्षेत्र से 1989 में जनता दल के बालेश्वर यादव ने यहां से सफलता हासिल की थी। उसके बाद के चार चुनावों में इस क्षेत्र में भाजपा का परचम लहराता रहा वर्ष 2014 के चुनाव में पूर्वांचल के कद्दावर नेता स्वर्गीय राजमंगल पांडेय के सुपुत्र राजेश पांडेय ने कुशीनगर सीट पर भाजपा के टिकट पर जीत हासिल की लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में उनका टिकट काटकर पार्टी ने विजय कुमार दुबे को प्रत्याशी बनाया, उन्होंने इस सीट पर भारी मतों से जीत हासिल कर सफलता पाई।

कुशीनगर संसदीय सीट पर कुल 9 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। भारतीय जनता  पार्टी ने जहाँ वर्तमान सांसद विजय कुमार दुबे को दोबारा प्रत्याशी बनाया है, वहीं इंडिया गठबंधन ने सपा प्रत्याशी अजय प्रताप उर्फ पिन्टू सिंह सैंथवार को अपना उम्मीदवार बनाकर भाजपा को घेरने की कोशिश की है, जबकि बसपा ने अपने पुराने कार्यकर्ता शुभनारायन चौहान को मैदान में उतारा तो वहीं कुशीनगर के पडरौना सीट से तीन बार विधायक रहे पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के स्वयं अपनी पार्टी आरएसएसपी के प्रत्याशी होने से लड़ाई दिलचस्प हो गयी है। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला