मई 27, 2024 8:17 अपराह्न

printer

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर 1 जून को मतदान होगा

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर 1 जून को मतदान होगा। इसमें पूर्वांचल की अहम सीटों में गाजीपुर लोकसभा सीट भी शामिल है। अंसारी परिवार के प्रभाव वाली यह सीट मुख्तार अंसारी की जेल में मौत के कारण बीते दिनों पूरे देश में चर्चा में रही है। इस सीट पर 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के कद्दावर नेता मनोज सिन्हा को हार का सामना करना पड़ा था। इस सीट पर इस बार भाजपा ने मनोज सिन्हा के करीबी और राष्ट्रीय स्वंयंसेवक संघ से दशकों से जुड़े शिक्षक पारसनाथ राय को चुनावी मैदान में उतारा है। उनके अलावा नौ अन्य प्रत्याशी भी चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।