लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए प्रदेश की 13 सीटों पर नामांकन पत्रों की जांच के बाद 150 प्रत्याशियों के नामांकन वैध पाए गए हैं। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि सातवें चरण की 13 सीटों के लिए 167 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र कल खारिज किये गये। इसी तरह दुद्धी विधानसभा उपचुनाव के लिए 2 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज हुए। इस विधानसभा सीट पर छह प्रत्याशियों के नामांकन सही पाए गए हैं।
नाम वापसी की आखिरी तिथि 17 मई है। इस चरण में महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, और राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट समेत दुद्धी विधानसभा उपचुनाव के लिए 1 जून को मतदान होगा।