मई 11, 2024 12:14 अपराह्न

printer

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिये प्रदेश की 13 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया जारी

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिये प्रदेश की 13 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया जारी है। नामांकन के दूसरे दिन आज चंदौली संसदीय सीट से बसपा प्रत्याशी सत्येंद्र कुमार मौर्या, बलिया सीट से भाजपा प्रत्याशी रविंद्र कुशवाहा और कुशीनगर सीट से अपना दल यूनाइटेड के अमीरुद्दीन ने अपना पर्चा दाखिल किया।
वाराणसी सीट से अपना दल कमेरावादी से गगन प्रकाश और राष्ट्रीय समाजवादी जन क्रांति पार्टी से पारस नाथ केसरी ने अपना नामांकन दाखिल किया। इसके अलावा गोरखपुर में दो, मिर्जापुर में एक प्रत्याशी ने आज नामांकन जमा किया।
 इस चरण के लिए 14 मई तक नामांकन पत्र दाखिल किये जा सकेंगे। 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी। नामांकन वापसी की आखिरी तिथि 17 मई है। इस चरण में महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, और राबर्ट्सगंज लोकसभा क्षेत्रों के लिए एक जून को मतदान होगा।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला