लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए नामांकन का कार्य शुरू हो गया। नामांकन पत्र दाखिल करने के पहले दिन आरा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार और केन्द्रीय मंत्री आर.के. सिंह ने अपना पर्चा भरा। वहीं, नालंदा से जदयू उम्मीदवार कौशलेन्द्र कुमार ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। बक्सर से निर्दलीय प्रत्याशी ददन पहलवान और भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी आनंद मिश्र ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया है।
पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी कुणाल कुमार ने नामांकन दाखिल किया। सातवें चरण के चुनाव के लिए उम्मीदवार चौदह मई तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं। नामांकन पत्रों की जांच पन्द्रह मई को होगी। सत्रह मई तक उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं। इस चरण के तहत राज्य के आठ संसदीय क्षेत्रों पटना साहिब, पाटलिपुत्र, नालंदा, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद के लिए मतदान एक जून को होगा।