मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 2, 2024 8:15 पूर्वाह्न

printer

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में 62.36 प्रतिशत मतदान, सात राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के 57 संसदीय क्षेत्रों में डाले गए वोट 

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में कल 62.36 प्रतिशत मतदान हुआ। इस चरण में सात राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के 57 संसदीय क्षेत्रों में वोट डाले गए। इनमें उत्तर प्रदेश और पंजाब की 13-13 सीटें, पश्चिम बंगाल की नौ, बिहार की आठ, ओडिशा की छह, हिमाचल प्रदेश की चार, झारखंड की तीन और चंडीगढ़ की एक संसदीय सीट शामिल हैं।

 

बिहार में 51.92 प्रतिशत मतदान हुआ। चंडीगढ़ में 67.90 प्रतिशत, हिमाचल प्रदेश में 70.05 प्रतिशत और झारखंड में 70.66 प्रतिशत मतदान हुआ। पंजाब में 61.32 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 55.59 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 73.79 प्रतिशत मतदान हुआ। ओडिशा में 70.67 प्रतिशत वोट डाले गए। राज्य में कल विधानसभा की शेष 42 सीटों के लिए भी एक साथ मतदान हुआ।

 

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में कुल 904 उम्मीदवार मैदान में थे। इनमें प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी, पार्टी नेता अनुराग ठाकुर, रविशंकर प्रसाद और कंगना रनौत, कांग्रेस नेता मनीष तिवारी और विक्रमादित्य सिंह, राजद नेता मीसा भारती और तृणमूल कांग्रेस नेता अभिषेक बनर्जी के नाम प्रमुख हैं।

    

कल ही हिमाचल प्रदेश में छह सीटों और बिहार, उत्तर प्रदेश तथा पश्चिम बंगाल में एक-एक सीट के लिए विधानसभा उप-चुनाव भी संपन्न हुए। सभी चरणों में मतदान शांतिपूर्ण रहा। निर्वाचन आयोग ने निर्भीक मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए थे। इस बार काफी कम स्थानों पर पुनर्मतदान की स्थिति बनी। लोकसभा चुनाव की मतगणना मंगलवार को होगी।