मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 1, 2024 8:58 अपराह्न

printer

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में रात आठ बजे तक 59 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में रात आठ बजे तक 59 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया। इस चरण में सात राज्‍यों और एक केन्‍द्र शासित प्रदेश की 57 संसदीय सीटों के लिए वोट डाले गए। इनमें 13 – 13 सीटें उत्‍तर प्रदेश और पंजाब की, नौ सीटें पश्चिम बंगाल, आठ- बिहार, छह- ओडिसा, चार- हिमाचल प्रदेश, तीन- झारखंड और एक- चंडीगढ की है। बिहार में लगभग 50 प्रतिशत, चंडीगढ में 63 प्रतिशत और झारखंड में 69 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज हुआ। पंजाब में लगभग 56 प्रतिशत वोट डाले गए, उत्‍तर प्रदेश में 56 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 70 प्रतिशत मतदान हुआ। ओडिसा में 64 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ, यहां 42 विधानसभा सीटों के लिए भी  साथ ही चुनाव कराया गया।

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में 904 उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में थे। प्रमुख उम्‍मीदवारों में प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता नरेन्‍द्र मोदी, पार्टी नेता अनुराग ठाकुर, रवि शंकर प्रसाद और कंगना रनौत, कांग्रेस नेता मनीष तिवारी और विक्रमादित्‍य सिंह, राष्‍ट्रीय जनता दल की मीसा भारती और तृणमूल कांग्रेस के अभिषेक बनर्जी शामिल हैं।

सातवें चरण के साथ ही 19 अप्रैल से आरंभ हुआ मतदान का दौर संपन्‍न हो गया है। मंगलवार को वोटो की गिनती होगी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला