लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में राज्य की 13 संसदीय सीटों महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और राबर्ट्सगंज में आज मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया। 13 लोकसभा सीटों सहित सोनभद्र की दुद्धी विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए आज मतदान सम्पन्न हुआ।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शाम 5 बजे तक 54 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।
शाम 5 बजे तक सबसे अधिक महाराजगंज में 58 दशमलव छह प्रतिशत के करीब मतदान और सबसे कम बास गांव में 50 प्रतिशत के करीब मतदान की सूचना है। वहीं सोनभद्र की दुद्धी विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिये शाम 5 बजे तक 54 दशमलव चार आठ प्रतिशत मतदान की खबर है।
आखिरी चरण के मतदान में कई दिग्गज उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा दांव पर है, जिसमें मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रवि किशन, केन्द्रीय मंत्री महेन्द्रनाथ पांडेय, पंकज चौधरी और अनुप्रिया पटेल के अलावा प्रमुख विपक्षी उम्मीदवार अजय राय, अफजाल अंसारी, पिंटू सैंथवार, वीरेन्द्र चौधरी, सनातन पाण्डेय और रमेश बिंद शामिल हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में इन 13 सीटों में से 11 सीटें भाजपा ने जीती थीं। वहीं घोसी और गाजीपुर सीट पर विपक्षी दलों का कब्जा था।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सुबह गोरखनाथ बालिका प्राथमिक विद्यालय में वोट डाला। रवि किशन ने गोरखपुर के तारामंडल मतदान केंद्र में और काजल निषाद ने इंदिरा नगर में मतदान किया। राज्यसभा सांसद डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल ने भी गोरखपुर में मतदान किया।
आज जिन 13 सीटों पर मतदान सम्पन्न हुआ है, उनमें से 10 सीटों पर एनडीए की ओर से भाजपा के उम्मीदवार और मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज सीट पर अपना दल के प्रत्याशी मैदान में हैं। घोसी लोकसभा सीट पर सुभासपा ने अपना उम्मीदवार उतारा है। कांग्रेस गठबंधन की ओर से सपा ने दस सीटों पर और कांग्रेस ने तीन सीटों पर चुनाव लड़ा है।
आज जिन 13 सीटों पर मतदान सम्पन्न हुआ है, उनमें से 10 सीटों पर एनडीए की ओर से भाजपा के उम्मीदवार और मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज सीट पर अपना दल के प्रत्याशी मैदान में हैं। घोसी लोकसभा सीट पर सुभासपा ने अपना उम्मीदवार उतारा है। कांग्रेस गठबंधन की ओर से सपा ने दस सीटों पर और कांग्रेस ने तीन सीटों पर चुनाव लड़ा है।