मई 31, 2024 6:51 अपराह्न

printer

लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के लिए तैयारियां पूरी

लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के लिए कल सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। इसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। आज देर शाम तक संबंधित लोकसभा क्षेत्र के सभी बूथों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच गयी। सुबह 10 बजे से ही जिला मुख्यालयों से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। उन्हें ईवीएम और वीवीपैट समेत गर्मी से बचाव के लिए जरूरी दवाइयां भी उपलब्ध करायी गयीं। अन्तिम चरण में प्रदेश की जिन 13 लोकसभा सीटों पर कल मतदान होना है उनमें- महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और राबट्र्सगंज शामिल है। इन सभी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कुल 144 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनमें 134 पुरुष और 10 महिला प्रत्याशी शामिल हैं। प्रदेश में आखिरी चरण में सोनभद्र जिले की दुद्धी विधानसभा सीट पर उपचुनाव भी होगा।