मई 31, 2024 5:18 अपराह्न

printer

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए कल वोट डाले जाएंगे

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए कल वोट डाले जाएंगे। इस चरण में सात राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 57 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। उत्तर प्रदेश और ,पंजाब में 13-13, पश्चिम बंगाल में नौ लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होगा। इसके अलावा बिहार में आठ, ओडिसा में छह, हिमाचल प्रदेश में चार और झारखंड में तीन सीटों तथा केन्‍द्रशासित प्रदेश चण्‍डीगढ की एक लोकसभा सीट के लिए भी कल ही वोट डाले जाएंगे। लोकसभा चुनाव के साथ ही ओडिसा में विधानसभा के शेष 42 विधानसभा क्षेत्रों के लिए भी मतदान होगा। मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा।

सुचारू और पारदर्शी मतदान सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग ने व्‍यापक प्रबंध किये हैं। भीषण गर्मी को देखते हुए मतदान केन्‍द्रों पर मतदाताओं की सुविधाओं का विशेष ध्‍यान रखा गया है और सुरक्षा के प्रबंध किये गये हैं। अंतरराष्ट्रीय और अंतर-राज्य सीमा चौकियों से शराब, नशीली दवाओं, नकदी और मुफ्त वस्तुओं के किसी भी अवैध प्रवाह पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।