मई 6, 2024 7:51 अपराह्न

printer

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के मतदान की अधिसूचना कल जारी की जाएगी

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के मतदान की अधिसूचना कल जारी की जाएगी। अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस चरण में प्रदेश की तेरह सीटों के लिए 14 मई तक नामांकन दाखिल किये जा सकेंगे। 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी। नामांकन वापसी की आखिरी तिथि 17 मई तय है।
इस चरण में महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, और राबर्ट्सगंज लोकसभा क्षेत्र के लिए एक जून को मतदान होगा।