मई 28, 2024 7:58 अपराह्न

printer

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के चुनाव के लिए प्रचार चरम पर पहुंचा

प्रदेश में लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के चुनाव के लिए प्रचार चरम पर पहुंच गया है। विभिन्न राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों ने आज अपने पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया। इसी क्रम में मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर और मिर्जापुर में जनसभा को सम्बोधित किया। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस चुनाव में वह प्रचार के लिए जहां भी गए, हर जगह लोग मोदी जी को भरपूर समर्थन देते मिले। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने चार करोड़ गरीबों के मकान बनवाए, जो बच गए हैं उन्हें चार जून के बाद सरकार बनने पर मिल जाएंगे। गरीबों के इलाज के लिए आयुष्मान योजना, उज्ज्वला योजना से निशुल्क रसोई गैस कनेक्शन भाजपा सरकार की ही देन है। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में सपा सरकार और केंद्र में कांग्रेस सरकार थी तब गरीब भूख से मरता था, किसान आत्महत्या करता था, नौजवान पलायन करता था, बेटियां और व्यापारी सुरक्षित नहीं थे। मिर्जापुर में एनडीए प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल के समर्थन में वोट की अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अच्छे प्रतिनिधियों को चुनने से क्षेत्र का विकास और योजनाओं का संचालन बेहतर ढंग से होता है। 
उन्होंने कहा- बेहतर कनेक्टिविटी रोड की हो या रेल की या माँ विंध्यवासिनी के त्रिकोण में रोपवे के लिए कार्य करना हो, या बहुत शीघ्र वॉटरवे की सुविधा के माध्यम से सीधे कोलकाता और हल्दिया को जोड़ने के लिए प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी होते हुए, बलिया होते हुए सीधे हल्दिया तक की कनेक्टिविटी को बढ़ाने का। कहीं भी अब पीछे नहीं रहने वाला है। जब अच्छे लोगों को चुनते हैं, अच्छा जनप्रतिनिधि चुना जाता है, अच्छा सांसद,  अच्छा विधायक चुना जाता है, तो परिणाम भी अच्छा ही आता है और वो अच्छा परिणाम आज मिर्जापुर के अंदर देखने को मिला है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक तरफ देश को सुरक्षित, ताकतवर बनाने के साथ दुनिया में नए प्रतिमान स्थापित करने वाली मोदी सरकार है तो दूसरी तरफ भारत के खिलाफ षड्यंत्र करने वाले कांग्रेस और सपा का गठबंधन है।
उधर, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने देवरिया और कुशीनगर में इंडिया गठबंधन की संयुक्त रैली को सम्बोधित किया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार आ रही है। उन्होंने कहा कि गठबंधन की सरकार बनने पर मनरेगा मजदूरों का भत्ता बढ़ाकर चार सौ रुपए किया जायेगा और आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की आय दोगुनी की जायेगी।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जो लोग संविधान बदलने की बात कर रहे हैं जनता उन्हें बदल देगी। उन्होंने कहा कि यह चुनाव संविधान को बचाने का है। सपा अध्यक्ष ने जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर नौजवानों को नौकरी और किसानों का कर्जा माफ होगा। उन्होंने कहा कि गरीब माताओं और बहनों के खाते में हर साल एक लाख रुपये दिये जायेंगे।
उन्होंने कहा- हम अपने नौजवानों को कहने जा रहे हैं दिल्ली में तीस लाख नौकरियां खाली है उन नौकरियों को आरक्षण के साथ भरने का काम करेंगे जिससे हमारे नौजवानों को नौकरी मिल जाए। इसलिए जहाँ नौकरी मिलेगी किसानों का कर्ज माफ होगा। पुरानी पेंशन बहाल होगी। शिक्षा मित्र में रोजगार उनहत्तर हजार वाले नौजवानों की मदद होगी वही हमारी माताएं बहने जो गरीब है जिनके पास कोई साधन नहीं है ना उनको सम्मान मिल पा रहा है उनके लिए हम लोग अकाउंट में हर साल एक लाख रुपए भेज करके इनकी मदद करने का काम करेंगे।