लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए प्रचार अभियान चरम पर पहुंच गया है। इस चरण में राज्य के आठ संसदीय क्षेत्रों- नालंदा, पाटलिपुत्र, पटना साहिब, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद सीटों पर 1 जून को मतदान होना है। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता और स्टार प्रचारक अपने-अपने उम्मीदवारों के समर्थन में लोगों को गोलबंद करने के लिए चुनावी सभा, रैली और रोड-शो कर रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी आज प्रदेश में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
श्री गांधी पटना साहिब संसदीय क्षेत्र के खुसरूपुर में पार्टी प्रत्याशी अंशुल अविजित के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। वे पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के दरियापुर में राजद उम्मीदवार मीसा भारती और आरा के जगदीशपुर में भाकपा-माले प्रत्याशी सुदामा प्रसाद के समर्थन में भी चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान राजद के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव, कांग्रेस के बिहार प्रभारी मोहन प्रकाश, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी और भाकपा-माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य भी श्री गांधी के साथ मंच साझा करेंगे। इधर, जनता दल यूनाईटेड के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नालंदा संसदीय क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के मनेर में पार्टी प्रत्याशी रामकृपाल यादव के समर्थन में एक चुनावी सभा करेंगे। श्री यादव का पटना साहिब के कालादियारा मैदान और टेकाबिगहा मैदान में पार्टी प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद के समर्थन में भी चुनावी सभाओं को संबोधित करने का कार्यक्रम है। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान भी श्री यादव के साथ मौजूद रहेंगे।