मई 26, 2024 7:47 अपराह्न

printer

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर एक जून को मतदान होगा

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर एक जून को मतदान होगा। इसमें पूर्वांचल की अहम सीटों में शामिल घोसी लोकसभा सीट भी शामिल है। इस सीट पर एनडीए गठबंधन ने सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के पुत्र अरविंद राजभर को प्रत्याशी बनाया है। उनके अलावा इस सीट पर 28 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं।
पूर्वांचल की घोसी लोकसभा सीट में पांच विधानसभा क्षेत्र आते हैं। यहां 20 लाख 66 हजार 457 मतदाता एक जून को 28 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। कभी कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी का गढ़ रही इस संसदीय सीट पर 2014 की मोदी लहर में भाजपा प्रत्याशी हरिनारायण राजभर ने पार्टी को पहली जीत दिलाई थी लेकिन 2019 के चुनाव में बसपा के अतुल राय यहां जीतने में कामयाब हुए थे।

इस बार एनडीए गठबंधन ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के पुत्र अरविंद राजभर को प्रत्याशी बनाया है। वहीं इंडिया गठबंधन से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता राजीव राय चुनावी मैदान में हैं। इनके अलावा बहुजन समाज पार्टी ने बसपा के पूर्व सांसद बालकृष्ण चौहान को अपना प्रत्याशी बनाया है। सभी दलों ने अपने प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार तेज कर दिया है।