मई 26, 2024 7:46 अपराह्न

printer

लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के लिए उत्तर प्रदेश में प्रचार चरम पर है

लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के लिए उत्तर प्रदेश में प्रचार चरम पर है। विभिन्न राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी ने आज मिर्ज़ापुर, मऊ और बांसगांव में पार्टी प्रत्याषियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। श्री मोदी ने कहा कि देश समझ गया है कि इंडी गठबंधन सांप्रदायिक और जातिवादी है। इंडी गठबंधन पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन ने कश्मीर में धारा 370 को वापस लाने के इरादे की घोषणा की है, जो एक ऐसा कदम है, जिससे आतंकवाद को फिर से बढ़ावा मिल सकता है और पाकिस्तान का मनोबल बढ़ सकता है। उन्होंने दावा किया कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के लोग वोट बैंक के लिए समर्पित हैं, जबकि भाजपा सरकार देश के गरीबों, दलितों और पिछड़ों के लिए समर्पित है। उन्होंने वादा किया कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी और अन्य वंचित समूहों के लिए आरक्षण धर्म के आधार पर मुसलमानों को नहीं दिया जाएगा। समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए श्री मोदी ने कहा कि समाजवादी पार्टी को कानून व्यवस्था में विश्वास नहीं है।
सपा सरकार माफियाओं को वोट बैंक के तौर पर देखती थी लेकिन योगी सरकार में माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। श्री मोदी ने कहा कि देश ने तीसरी बार एनडीए की सरकार बनाने का फैसला कर लिया है।

उन्होंने कहा- भारत ने तीसरी बार मोदी सरकार बनाने का मन क्यों बनाया, इसका सीधा-सीधा कारण है- नेक नियत, नेक नीतियां और नेशन फर्स्ट। मेरा देष सबसे ऊपर राश्ट्र निष्ठा इसलिये देष ने तय किया कि मजबूत देष के लिए प्रधानमंत्री भी मजबूत होना चाहिए, तभी एनडीए को इतना भारी जनादेश मिल रहा है।
मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता योगी आदित्यनाथ ने आज मिर्ज़ापुर, चंदौली, ग़ाज़ीपुर और गोरखपुर में पार्टी प्रत्याषियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित किया। श्री योगी ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नया भारत देख रहे हैं। जो वैश्विक शक्ति बनने की ओर अग्रसर है। बीते 10 वर्षों में देष की सीमाएं सुरक्षित हुई हैं।
उधर, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आज सलेमपुर और बलिया में राजनीतिक सभाओं को संबोधित किया। सपा प्रमुख ने कहा कि आज लोग बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से परेशान हैं।
भाजपा का किसानों की आय दोगुनी करने का वादा झूठा साबित हुआ है। उन्होंने वादा किया कि इंडिया गठबंधन सत्ता में आने के बाद सभी किसानों का कर्ज माफ करेगा।

उन्होंने कहा- इंडिया गठबंधन समाजवादी पार्टी ने तय किया है कि जिस तरीके से बीजेपी ने बड़े-बड़े उद्योगपति बड़े-बड़े कारोबारियों को जो कर्ज माफ किया है, अभी तक 25 लाख करोड़ से ज्यादा कर्ज माफ कर चुके हैं, हम अपने किसान भाइयों को गरीब भाइयों को भरोसा दिलाकर जा रहे हैं इंडिया गठबंधन की चार जून के बाद सरकार बनेगी, हमारे किसानों को कर्ज माफ होगा, न केवल कर्ज माफ होगा उसके साथ-साथ हमारे किसानों की फसल और पैदावार के लिए भी कानूनी अधिकार एमएसपी का खरीदने का बनाने का काम करेंगे।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया चेयरमैन पवन खेड़ा ने आज वाराणसी में प्रेसवार्ता में कहा कि देष में बदलाव की एक हवा चल रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर किसानों के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया।