मई 25, 2024 8:44 अपराह्न

printer

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का प्रचार अभियान चरम पर है

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का प्रचार अभियान चरम पर है। पार्टी के प्रमुख नेता और स्टार प्रचारक अपने-अपने प्रत्याषियों के समर्थन में लगातार जनसभाएं और रोड शो कर रहे हैं। इस क्रम में प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिश्ठ नेता नरेन्द्र मोदी ने आज गाजीपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस षासनकाल में देष में गरीबी बढ़ी, जबकि पिछले 10 सालों में केन्द्र की एनडीए सरकार की नीतियों से आम लोगों के जीवन में बदलाव आया है और 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं। यह परिवर्तन तभी मुमकिन हो सका, जब मतदाताओं ने भाजपा में विष्वास जताया। श्री मोदी ने कहा कि 4 करोड़ परिवारों को प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराये गये हैं। देष के सभी गांवों में बिजली और जलापूर्ति की व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि सेना के जवानों के लिए वन रैंक-वन पेंशन व्यवस्था तभी लागू हो सकी, जब भाजपा सत्तासीन हुई।
उधर, मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता योगी आदित्यनाथ ने बलिया और चंदौली में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि लोगों के समर्थन से भारतीय जनता पार्टी तीसरी बार केंद्र में सरकार बनायेगी।
श्री योगी ने केन्द्र और राज्य सरकार की विकासोन्मुखी और जनकल्याणकारी नीतियों और उपलब्धियों का जिक्र करते हुए भाजपा को पुनः वोट देने आह्वान किया। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल मजहब के आधार पर देष के बंटवारे की साजिश कर रही है, जिसे किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने दिया जायेगा।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गोरखपुर में चुनावी जनसभा में इंडी गठबंधन के प्रत्याशियों को वोट देने का आह्वान किया। प्रियंका गांधी ने कहा कि केन्द्र की एनडीए सरकार की गलत नीतियों के कारण देष में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है, जिससे आम लोगों को परेषानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसानों की हितैषी होने का दावा करती है, लेकिन किसानों के कर्ज माफी पर बात तक नहीं करती।
इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया कि पूर्वांचल की अधिकतर सीटों के चुनावी माहौल से इस बात का संकेत मिल रहा है कि इस बार जीत इंडी गठबंधन की ही होगी। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में उनके सभी वादे खोखले साबित हुए है।
बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने भी आज गोरखपुर में अपने प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस और भाजपा का घोषणा पत्र सिर्फ एक औपचारिकता है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पिछले 10 वर्षों के दौरान गरीबों और आम लोगों के कल्याण के लिए जो वादे किये थे वह उन्हें पूरा करने में पूरी तरह विफल साबित हुई है। समाजवादी पार्टी की नीतियों को निशाना बनाते हुए मायावती ने कहा कि वह आरक्षण को चुनाव में मुद्दा जरूर बना रही है, लेकिन सत्ता में रहते हुए अखिलेश यादव ने पदोन्नति में आरक्षण को खत्म किया है। उधर, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और सपा सांसद डिंपल यादव ने वाराणसी में रोड-शो कर लोगों को गठबंधन प्रत्याशी के लिये वोट मांगे।