मई 23, 2024 8:50 अपराह्न

printer

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में प्रदेश की 13 सीटों पर एक जून को होगा मतदान

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में प्रदेश की 13 सीटों पर एक जून को मतदान होगा। राज्य की महत्वपूर्ण और चर्चित वाराणसी संसदीय सीट से 2014 में यहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचित होने बाद से न सिर्फ लगातार चर्चा में है, बल्कि राष्ट्रीय राजनीति का केंद्र बिंदु बनी हुई है। इस संसदीय क्षेत्र से 1952 से अब तक 17 लोकसभा चुनावों में सात बार कांग्रेस और सात बार भारतीय जनता पार्टी ने विजय पताका लहराई है। इस सीट से सपा और बसपा अभी तक अपना खाता नहीं खोल सकी है। पिछले दो संसदीय चुनाव में इस सीट से नरेंद्र मोदी लगातार जीत रहे हैं। नरेंद्र मोदी एक बार फिर बतौर भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव समर में अपना राजनैतिक भाग्य आजमा रहे हैं। वहीं इंडिया गठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय और बहुजन समाज पार्टी उम्मीदवार अतहर जमाल लारी चुनाव लड़ रहे हैं। सभी पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों के जीत के लिए प्रचार तेज़ कर दिया है। इस निर्वाचन क्षेत्र में पांच विधानसभा सीटें. रोहनिया, वाराणसी उत्तर, वाराणसी दक्षिण, वाराणसी कैंट और सेवापुरी शामिल हैं। वाराणसी लोकसभा सीट के 19 लाख 39 हजार 255 मतदाता एक जून को सात प्रत्याशियों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे।