लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए प्रदेश की 13 सीटों पर नाम वापसी की अंतिम तारीख आज समाप्त हो गई। नाम वापसी के बाद शेष बचे प्रत्याशियों को आज चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिये गये। कुशीनगर संसदीय सीट पर आज एक निर्दल प्रत्याशी उत्कृष्ट मौर्य ने अपना नाम वापस ले लिया। अब इस लोकसभा सीट पर 9 प्रत्याशी चुनावी मैदान में बचे हैं। घोसी लोकसभा सीट पर आज एक निर्दलीय उम्मीदवार चंदन चौहान ने अपना नाम वापस ले लिया। अब इस सीट पर 28 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। महराजगंज, मिर्जापुर, गोरखपुर और चंदौली सीट पर आज किसी भी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया। इसके बाद मिर्जापुर और चंदौली सीट पर दस-दस प्रत्याशी, गोरखपुर सीट पर 13 प्रत्याशी और महराजगंज सीट पर आठ प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे।
इस चरण में महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, और राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट समेत दुद्धी विधानसभा उपचुनाव के लिये एक जून को मतदान होगा।