लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए राज्य के आठ लोकसभा क्षेत्रों में आज नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। कल नामांकन के आखिरी दिन तक इन लोकसभा क्षेत्रों में दो सौ उन्नीस प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किये। चुनाव आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार नालंदा लोकसभा क्षेत्र से तैंतीस, पटना साहिब से बत्तीस, पाटलिपुत्र से चौबीस, आरा से बाईस, बक्सर से सत्ताईस, सासाराम से चौदह, काराकाट से सत्ताईस और जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र से चालीस प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। इधर, भोजपुर जिले के अगिआंव विधानसभा उपचुनाव के लिए आठ उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। इस चरण में उम्मीदवार सत्रह मई तक नाम वापस ले सकते हैं। मतदान एक जून को होगा।
Site Admin | मई 15, 2024 3:25 अपराह्न
लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए राज्य के आठ लोकसभा क्षेत्रों में आज नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी
