लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिये आज प्रदेश की तेरह सीटों पर नामांकन का अन्तिम दिन है। आखिरी दिन वाराणसी से तीसरी बार भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नामांकन करेंगे। वहीं, महराजगंज लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेन्द्र चैधरी अपना पर्चा दाखिल करेंगे। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद रहेंगे।
काशी के कोतवाल काल भैरव का आशीर्वाद लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार वाराणसी संसदीय क्षेत्र से नामांकन दाखिल करेंगे. ये मौके भाजपा के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की साझा ताकत तौर को प्रदर्शित करने का भी होगा। गठबंधन के सभी सहयोगियों के नेताओं साथ ही नामांकन में 12 बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के शामिल होने की भी उम्मीद है. इस मौके पर कई केंद्रीय मंत्री, वरिष्ठ भाजपा नेता, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री और सांसद भी मौजूद रहेंगे।
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र चैधरी के नामांकन में शामिल होंगे।
नामांकन समाप्त होने के एक दिन पहले कल मिर्जापुर से एनडीए गठबंधन के अपना दल-सोनेलाल से अनुप्रिया पटेल और इंडी गठबंधन से सपा प्रत्याशी रमेश बिंद सहित आठ प्रत्याशियों ने नामांकन किया। बांसगांव लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी से रामसमुझ और निर्दलीय श्रवण कुमार निराला ने अपना पर्चा दाखिल किया। वहीं कुशीनगर सीट से बसपा प्रत्याशी शुभनारायण चैहान समेत पांच प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया।
इस चरण के लिये अब तक एक सौ बारह से अधिक प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर चुके हैं। इस चरण के लिए कल नामांकन पत्रों की जांच होगी। नामांकन वापसी की आखिरी तिथि सत्रह मई है। सातवें और आखिरी चरण में महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, और रॉबर्ट्सगंज लोकसभा क्षेत्रों के लिए एक जून को मतदान होगा।