लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए प्रदेश की 13 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया कल समाप्त हो जायेगी। नामांकन के सातवें दिन मिर्जापुर से आज एनडीए गठबंधन के अपना दल-सोनेलाल से अनुप्रिया पटेल और इंडी गठबंधन से सपा प्रत्याशी रमेश बिंद सहित 8 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। बांसगांव लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी से रामसमुझ और निर्दलीय श्रवण कुमार निराला ने आज अपना नामांकन पत्र जमा किया। वहीं गोरखपुर लोकसभा सीट पर इंडी गठबंधन की काजल निषाद समेत दस प्रत्याशियों ने आज पर्चा दाखिल किया। कुशीनगर सीट से आज बसपा प्रत्याशी शुभनारायण चौहान समेत पांच प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया।
इस चरण के लिये अब तक 112 से अधिक प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर चुके हैं। इस चरण के लिए 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी। नामांकन वापसी की आखिरी तिथि 17 मई है। इस चरण में महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, और राबर्ट्सगंज लोकसभा क्षेत्रों के लिए एक जून को मतदान होगा।
Site Admin | मई 13, 2024 7:53 अपराह्न
लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए प्रदेश की 13 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया कल समाप्त हो जायेगी