लोकसभा चुनाव के शेष तीन चरणों के लिए प्रचार जोरों पर है। विभिन्न दलों के वरिष्ठ नेता अपनी पार्टी के लिए समर्थन जुटाने के लिए सार्वजनिक बैठकें और रोड शो कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी आज बिहार में कई रैलियां कर रहे हैं। उन्होंने आज सवेरे हाजीपुर और मुजफ्फरपुर में जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने राज्य की जनता से देश के विकास के लिए मतदान करने का आह्वान किया। श्री मोदी ने आरोप लगाया की राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस कभी भी लोगों के कल्याण के लिए काम नहीं करेंगे, क्योंकि वे अगली पीढ़ी के लिए संपत्ति जुटाने में व्यस्त हैं। श्री मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार में देश की अर्थव्यवस्था आगे बढ़ रही है तथा रोजगार के और अवसरों का सृजन हो रहा है।
इससे पहले, श्री मोदी ने पटना सिटी में तख्त श्री हरिमंदिरजी पटना साहिब का दौरा किया। तख्तश्री पटना साहिब को तख्तश्री हरिमंदिरजी, पटना साहिब के नाम से भी जाना जाता है। यह सिख समुदाय के पांच तख्तों में से एक है।
श्री मोदी शाम को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मेगा रोड शो करने वाले हैं। वे कल वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के रायबरेली में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने वायदा किया कि यदि केंद्र में कांग्रेस और आई.एन.डी.आई गठबंधन की सरकार बनी तो वह पहला काम गरीब किसानों के ऋण माफ करने का करेगी।