लोकसभा चुनाव के शेष चरणों के लिए प्रदेश में प्रचार तेज हो गया है। विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रमुख नेता रोड-शो और जनसभाएं कर रहे हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के 2 दिवसीय दौरे के दूसरे दिन आज हमीरपुर, फतेहपुर और बाराबंकी में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी रैलियों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने हमीरपुर में कहा कि विपक्षी दल संविधान की अवहेलना करते हैं। उन्होंने कहा कि पूरे देश में भाजपा-एनडीए का माहौल है। श्री मोदी ने बाराबंकी की रैली में तृणमूल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी गठबंधन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी अब बंगाल में शरण ले चुकी है और उनका राजनीतिक गठबंधन सिर्फ वोट बैंक और तुष्टिकरण के लिए है। फतेहपुर में श्री मोदी ने कहा कि भाजपा सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास-सबका प्रयास के मंत्र पर चलती है।
Site Admin | मई 17, 2024 9:10 अपराह्न
लोकसभा चुनाव के शेष चरणों के लिए प्रदेश में प्रचार तेज