लोकसभा चुनाव के शेष चरणों के लिए एनडीए और इंडी गठबंधन के स्टार प्रचारक चुनाव प्रचार में खूब पसीना बहा रहे हैं। प्रत्याशियों के अलावा सभी दलों के शीर्ष नेता लगातार चुनावी सभाओं के जरिए उम्मीदवारों के समर्थन में वोट मांग रहे हैं। भाजपा के स्टार प्रचारक सह असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा ने गिरिडीह जिले के देवरी में कोडरमा से पार्टी प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने इंडी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। श्री सरमा ने धनबाद के चिरकुंडा में पार्टी प्रत्याशी ढुल्लू महतो के समर्थन में भी चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इससे पहले उन्होंने रामगढ़ जिले के चितरपुर में हजारीबाग के पार्टी प्रत्याशी मनीष जायसवाल के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
Site Admin | मई 15, 2024 8:25 अपराह्न
लोकसभा चुनाव के शेष चरणों के लिए एनडीए और इंडी गठबंधन के स्टार प्रचारक चुनाव प्रचार में खूब पसीना बहा रहे हैं
