लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती चार जून को जाएगी। मतगणना के कार्य को सुचारु और सफल संचालन के लिए प्रशिक्षण कोषांग, खूंटी द्वारा इंटर कॉलेज लोयला, खूंटी में मतगणना कर्मियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कोषांग के मास्टर ट्रेनरों द्वारा मतगणना कर्मियों को कार्य और दायित्वों से अवगत कराते हुए पोस्टल बैलेट गणना और समान्य वोटों की गिनती संबंधित सभी प्रक्रियाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मतगणना सुपरवाइजर, मतगणना माइक्रो आब्जर्वर और मतगणना सहायक शामिल हुए।
Site Admin | मई 29, 2024 7:32 अपराह्न
लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती चार जून को जाएगी
