मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 3, 2024 9:13 अपराह्न

printer

लोकसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान के दिन संभावित लू की स्थिति से निबटने के लिए तैयारियों के बारे में आज उच्च स्तरीय बैठक

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी. कृष्णमूर्ति ने इस महीने 25 तारीख को लोकसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान के दिन संभावित लू की स्थिति से निबटने के लिए तैयारियों के बारे में आज एक उच्च स्तरीय बैठक की। इस बैठक में श्री कृष्णमूर्ति ने स्थानीय निकायों और स्वास्थ्य विभाग को मतदान के दिन दिल्ली में प्रत्येक मतदान स्थल पर ओआरएस सहित आवश्यक दवाओं से लैस आवश्यक पैरामेडिकल स्टाफ उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्‍होंने दिल्ली से संबंधित हितधारकों को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया कि सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त व्यवस्था की जाए ताकि मतदान के दिन वोट डालते समय किसी भी मतदाता को अनुमानित लू की स्थिति के कारण कोई असुविधा महसूस न हो। श्री कृष्‍णमूर्ति ने बताया कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर सुरक्षित पेयजल, एयर कूलर के साथ उचित छायादार प्रतीक्षा क्षेत्र, पैरामेडिकल स्‍टाफ को आवश्यक चिकित्सा किट से लैस करने के लिए सक्रिय कदम उठाए हैं। इस बैठक में दिल्‍ली नगर निगम, नई दिल्ली नगर पालिका परिषद, दिल्ली छावनी बोर्ड, स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय, दिल्ली जल बोर्ड, महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

दिल्‍ली के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राजधानी में सात लोकसभा सीटों के चुनाव के लिए दो हजार 627 स्थानों पर 13 हजार 637 मतदान केंद्र स्थापित किए गये है और इसमें एक लाख से अधिक कर्मियों को लगाया गया है। उन्‍होंने कहा कि दिव्‍यांग और वरिष्‍ठ नागरिक मतदाताओं की चुनावी प्रक्रिया में भागीदारी को सुविधाजनक बनाने के लिए पिक-एंड-ड्रॉप सुविधाओं की व्यवस्था की गई है।