मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 26, 2024 9:28 अपराह्न

printer

लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस और राष्‍ट्रीय जनता दल नेता नई दिल्ली में बैठक कर रहे हैं

 

    लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर बिहार में महागठबंधन में खींचतान के बीच कांग्रेस और राष्‍ट्रीय जनता दल नेता नई दिल्ली में बैठक कर रहे हैं। बैठक में कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल और मुकुल वासनिक तथा राष्‍ट्रीय जनता दल नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव उपस्थित हैं। राज्य में विपक्षी गठबंधन के घटक दलों ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए सीट-बंटवारे को अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया है। हालांकि, राष्‍ट्रीय जनता दल ने पहले चरण के मतदान के लिए प्रत्‍याशियों की घोषणा पहले ही कर दी है।

    दूसरी ओर, भाजपा ने सभी 17 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है, जबकि जदयू ने चुनाव के लिए गठबंधन के तहत सभी 16 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। एनडीए गठबंधन के तहत एलजेपी (आर) पांच सीटों पर चुनाव लड़ेगी.