लोकसभा चुनाव के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों की ओर से प्रचार अभियान जोर-शोर से जारी है। राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक और नेता मतदाताओं को अपने पक्ष में गोलबंद करने के लिए जनसभाएं, रोड शो और जनसंपर्क कर रहे हैं।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज उजियारपुर संसदीय क्षेत्र के सरायरंजन में भाजपा प्रत्याशी और निवर्तमान सांसद नित्यानंद राय के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। वहीं, जदयू के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के पक्ष में पंडारक के सिलदही में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
श्री कुमार आज ही दरभंगा के तारडीह के पोखरभंडा में एनडीए प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। इधर, राजद के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी आज सारण और सीवान लोकसभा क्षेत्रों में इंडी गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट देने की अपील करेंगे।