लोकसभा चुनाव के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों की ओर से प्रचार अभियान जोर-शोर से जारी है। राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक और नेता मतदाताओं को अपने पक्ष में गोलबंद करने के लिए जनसभाएं, रोड़ शो और जनसंपर्क कर रहे हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दरभंगा मेें एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। श्री मोदी राज मैदान में आयोजित सभा में निवर्तमान सांसद और पार्टी प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुये सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं।
Site Admin | मई 4, 2024 7:05 अपराह्न
लोकसभा चुनाव के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों की ओर से प्रचार अभियान जोर-शोर से जारी है
