मार्च 26, 2024 7:11 अपराह्न

printer

लोकसभा चुनाव के लिए रुद्रप्रयाग जिले में 362 पोलिंग बूथ बनाए गये 

रुद्रप्रयाग जिले में लोकसभा चुनाव में इस बार जिला निर्वाचन विभाग ने सभी 362 पोलिंग बूथों पर 70 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा है। साथ ही वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में जिन 39 पोेलिंग बूथों पर 50 फीसदी से भी कम वोट पड़े थे, वहां ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। उधर, स्वीप दल भी जिले में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी धीरज कुमार ने बताया कि सूचना तंत्र के अलग-अलग माध्यमों से भी मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया रहा है। 

 
 
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला