मार्च 27, 2024 4:26 अपराह्न

printer

लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का आज आखिरी दिन

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का आज आखिरी दिन है। प्रदेश की पांच सीट पर कल 26 मार्च शाम तक कुल 26 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र भर लिए हैं। आज भाजपा, कांग्रेस, बसपा सहित निर्दलीय उम्मीदवार अपने नामांकन पत्र भरेंगे। कल 28 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 30 मार्च तक नामांकन वापस लिये जा सकेंगे। राज्य की पांचों लोकसभा सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा। परिणामों की घोषणा चार जून को होगी।