लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली नगर निगम ने आज 19 हजार से अधिक पोस्टर, बैनर, झंडे और होर्डिग हटाएं। चुनाव आयोग द्वारा आचार संहिता लागू होने के बाद से नगर निगम लगातार कार्रवाई कर रहा है। नगर निगम ने आज यह कार्रवाई मध्य दिल्ली, सिविल लाईन, रोहिणी, करोल बाग, केश्वपुरम और शाहदरा जोन में की। नगर निगम द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार अब तक पांच लाख बीस हजार से अधिक पोस्टर, बैनर, झंडे और होर्डिग हटाए जा चुके हैं।