लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में हजारीबाग, कोडरमा और चतरा और गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच आज होगी। इन तीनों सीटों के लिए कुल अड़सठ और गांडेय सीट के लिए तेरह प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है। इसमें हजारीबाग से उन्नीस, कोडरमा से अठारह और चतरा से इकतीस नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। वहीं, छठे चरण में रांची के लिए अबतक दस, गिरिडीह के लिए आठ, धनबाद के लिए बारह और जमशेदपुर के लिए ग्यारह प्रत्याशी पर्चा भर चुके हैं। इन चारों सीटों के लिए 6 मई तक नामांकन होगा।
Site Admin | मई 4, 2024 9:50 अपराह्न
लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में हजारीबाग, कोडरमा और चतरा और गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच आज
