मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 22, 2024 3:40 अपराह्न

printer

लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण की अधिसूचना 26 अप्रैल को होगी जारी

लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए अधिसूचना 26 अप्रैल को जारी होगी। चतरा सीट पर भाजपा के काली चरण सिंह और कांग्रेस पार्टी के केएन त्रिपाठी उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं। नामांकन की अधिसूचना जारी होने के ठीक पहले बीजेपी के पूर्व विधायक और पार्टी के एस सी मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य जय प्रकाश भोगता ने चतरा से लोक सभा का चुनाव निर्दलीय लड़ने की घोषणा की  है। जय प्रकाश भोगता चतरा और सिमरिया दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों से विधायक रह चुके हैं। इधर चतरा के पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने भी इस सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की है। भाजपा के पूर्व विधायक जय प्रकाश भोगता अगले दो दिनों में प्रेस कॉन्फ्रेंस अयोजित कर अपना स्टैंड साफ करेंगे। जबकि पूर्व सांसद नागमणि  लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने कई बार मीडिया में निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला