मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 15, 2024 3:25 अपराह्न

printer

लोकसभा चुनाव के पांचवें, छठे और सातवें चरण के लिए प्रचार तेज

लोकसभा चुनाव के पांचवें, छठे और सातवें चरण के लिए प्रचार तेज हो गया है। विभिन्न पार्टियों के वरिष्ठ नेता और स्टार प्रचारक लगातार चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इधर, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सुबह ग्यारह बजे पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र के सिलौना में जनसभा को संबोधित करेगें।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और लोजपा-रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र के हरसिद्धि और हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के महुआ में जनसभा को संबोधित करेंगे, जबकि जन्दाहा में रोड-शो करेंगे। वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी मोतिहारी और गोपालगंज में चुनाव प्रचार करेगें।

उधर, भाजपा के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी आज दो दिवसीय यात्रा पर पटना आ रहे हैं। भाजपा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार वे आज देर शाम पटना आयेंगे और पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करेंगे। कल वे मधुबनी से भाजपा उम्मीदवार अशोक कुमार यादव के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला