मई 6, 2024 6:36 अपराह्न

printer

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए नाम वापसी का आज आखिरी दिन

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए नाम वापसी का आज आखिरी दिन है। इस चरण के तहत कुल एक सौ तीन उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये थे। नामांकन पत्रों की जांच के बाद बयासी उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाए गये। इनमें सबसे अधिक छब्बीस उम्मीदवार मुजफ्फरपुर में हैं। वहीं, सारण और सीतामढ़ी से पंद्रह-पंद्रह, हाजीपुर में चौदह और मधुबनी में बारह उम्मीदवारों के नामांकन पत्र जांच में सही पाये गये हैं।