लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए नाम वापसी का आज आखिरी दिन है। इस चरण के तहत कुल एक सौ तीन उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये थे। नामांकन पत्रों की जांच के बाद बयासी उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाए गये। इनमें सबसे अधिक छब्बीस उम्मीदवार मुजफ्फरपुर में हैं। वहीं, सारण और सीतामढ़ी से पंद्रह-पंद्रह, हाजीपुर में चौदह और मधुबनी में बारह उम्मीदवारों के नामांकन पत्र जांच में सही पाये गये हैं।
Site Admin | मई 6, 2024 6:36 अपराह्न
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए नाम वापसी का आज आखिरी दिन
