मई 4, 2024 7:33 अपराह्न

printer

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की चौदह संसदीय सीटों के लिये विभिन्न राजनीतिक दलों के 296दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की चौदह संसदीय सीटों के लिये विभिन्न राजनीतिक दलों के 296दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। नामांकन के अंतिम दिन कल 113 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। आज नामांकन पत्रों की जांच की गई। 6 मई नाम वापसी की अंतिम तिथि है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि लखनऊ लोकसभा सीट से सबसे अधिक 41 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है, वहीं रायबरेली से 24, अमेठी से 31, जालौन सुरक्षित सीट से 11, झांसी से 21, हमीरपुर से 13, बांदा से 24, फतेहपुर से 24, कौशांबी सुरक्षित सीट से 19, बाराबंकी सुरक्षित सीट से 18, फैजाबाद से 23, कैसरगंज से 12, गोण्डा से 13 और मोहनलालगंज सुरक्षित सीट से 22 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इस चरण में प्रमुख प्रत्याशियों में लखनऊ से भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, मोहनलालगंज से केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर सिंह, कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की किस्मत दांव पर होगी। पांचवें चरण की चौदह संसदीय सीटों पर 20 मई को मतदान होगा।