मई 19, 2024 8:13 अपराह्न

printer

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में प्रदेश की 14 सीटों के लिए मतदान कल

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में प्रदेश की 14 सीटों के लिए कल मतदान होगा। इसके साथ ही लखनऊ के पूर्वी विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिये भी वोट डाले जायेंगे। मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं है। इन सभी सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा।
पांचवे चरण के मतदान की 14 सीटें उत्तर प्रदेश के अवध और बुंदेलखंड इलाके में फैली हुई हैं। इनमें रायबरेली, अमेठी. लखनऊ, मोहनलालगंज, हमीरपुर, जालौन, झांसी, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, फैजाबाद, बाराबंकी, कैसरगंज और गोंडा शामिल हैं। पिछले चुनाव में बीजेपी ने इन 14 में से 13 सीटें जीती थीं। पार्टी जो एकमात्र सीट हारी वह रायबरेली थीए जिसे पूर्व कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने जीता था। इन 14 सीटों पर कई दिग्गज मैदान में हैं। रक्षा मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता राजनाथ सिंह तीसरी बार भाजपा उम्मीदवार के तौर पर लखनऊ संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। राजनाथ सिंह का मुकाबला सपा उम्मीदवार रविदास मेहरोत्रा और बसपा उम्मीदवार सरवर मलिक से है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी में कांग्रेस के केण् एलण् शर्मा के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं। राहुल गांधी रायबरेली से बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैंण् केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर मोहनलालगंज सीट से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। सुशील चन्द्र तिवारीए आकाशवाणी समाचारए लखनऊ।

चुनाव आयोग के द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए प्रत्येक मतदान कर्मी को विशेष मेडिकल किट देने के निर्देश दिये गये हैंए मतदेय स्थलों में भी गर्मी से बचाव के सभी इंतजाम किये गये हैं। दिव्यांग और वृद्ध मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों पर व्हील चेयर तथा जगह.जगह पर वालंटियर की व्यवस्था की गई है। नगर आयुक्त लखनऊ इंद्रजीत सिंह ने आकाशवाणी समाचार से बातचीत में बताया कि शहरी क्षेत्र में मतदाताओं को प्रेरित करने के लिये रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के साथ मिलकर नगर निगम और लखनऊ विकास प्राधिकरण ने कई इंतजाम किये हैं।

चुनाव आयोग के अनुसार मतदाता फोटो पहचान पत्र के अतिरिक्त 12 अन्य फोटो पहचान पत्र मतदेय स्थल पर मतदाताओं की पहचान किये जाने के लिये मान्य होंगे।
इस चरण में 2 करोड़ 71 लाख 36 हजार 363 मतदाता है। 14 लोकसभा में कुल 144 प्रत्याशी मैदान में हैए जिनमें 131 पुरष और 13 महिला प्रत्याशी हैए जबकि लखनऊ पूर्वी विधानसभा उपचुनाव में चार प्रत्याशी मैदान में हैं। प्रदेशभर में 28 हजार 688 मतदेय स्थल बनाये गये हैंए जिनमें 4 हजार 232 संवेदनशील तथा 17 हजार 129 मतदान केन्द्र है। इस बीच मतदान सम्पन्न कराने के लिये आज पोलिंग पार्टियां मतदेय स्थलों के लिये रवाना कर दी गईं हैं। स्वतंत्रए निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिये सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। पुलिस बल के अलावा अर्द्धसैनिक बलों की कई कंपनियां भी तैनात की गई है। मतदान प्रक्रिया की सतत निगरानी के लिये विशेष व्यवस्था की गई है।