मई 17, 2024 9:12 अपराह्न

printer

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर 20 मई को मतदान होगा

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर 20 मई को मतदान होगा। इसमें देश की चर्चित सीटों में शामिल लखनऊ लोकसभा सीट भी शामिल है। पिछले आठ चुनावों से इस सीट पर जीत हासिल कर रही भाजपा ने इस बार वर्तमान सांसद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को तीसरी बार अपना प्रत्याशी बनाया है। इंडिया गठबंधन से इस सीट पर सपा ने लखनऊ मध्य से विधायक रविदास मेहरोत्रा को मैदान में उतारा है। वहीं बहुजन समाज पार्टी ने सरवर मलिक को प्रत्याशी बनाया है। इनके अलावा इस सीट पर सात अन्य प्रत्याशी भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।