लोकसभा चुनाव के पहले चरण में आज प्रदेश की छह सीटों जबलपुर, छिंदवाडा, मंडला, शहडोल, सीधी और बालाघाट में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। शाम 6 बजे तक 66.44 प्रतिशत से अधिक मतदान होने की खबर है। प्रदेश में सर्वाधिक छिन्दवाड़ा में 78.67 प्रतिशत और सबसे कम सीधी में 57.18 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं बालाघाट में 72.60, जबलपुर में 59.72 मंडला में 72.92 और शहडोल में 64.11 प्रतिशत मतदान हुआ। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने पत्रकार वार्ता में बताया कि छह लोकसभा क्षेत्रों में 13 जिलों के सभी 13 हजार 588 मतदान केंद्रों में शांतिपूर्वक हुआ। उन्होंने बताया कि बालाघाट लोकसभा क्षेत्र के बैहर विधानसभा अंतर्गत मतदान केंद्र दुगलई में शत प्रतिशत मतदान हुआ। यह मतदान केंद्र नक्सल प्रभावित होते हुए भी यहां के लोगों ने मतदान कर अपना फर्ज निभाया। मंडला लोकसभा अंतर्गत डिंडौरी में मेघा ने हल्दी रस्म के पश्चात मतदान किया। डिंडौरी जिले के शहपुरा विधानसभा में मोहगांव के मतदाता नर्मदा नदी पार कर मतदान करने पहुंचे। सभी सीटों पर मतदान के लिए सुबह से ही कतारें देखी गईं, तेज धूप के चलते दोपहर में कहीं-कहीं लोग अपने घरों से नहीं निकले लेकिन शाम चार बजे के बाद एक बार फिर मतदान में गति आई। हमारे जबलपुर संवाददाता ने बताया कई मतदान केंद्रों पर सुबह से लाइनें देखने को मिलीं। विशेषकर नवमतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया।
वहीं मतदान के दौरान मतदान केंद्र की फोटो वायरल करने पर जबलपुर कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सक्सेना ने पनागर विधानसभा के मतदान केन्द्र क्रमांक 173 के पीठासीन अधिकारी रतन कुमार को निलंबित कर दिया। कटनी में तेज गर्मी और चिलचिलाती धूप के बाद भी मतदाता कतारबद्ध होकर मतदान करने पहुंचे।