लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शाम पांच बजे तक पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक और बिहार में सबसे कम मतदान दर्ज हुआ है। पश्चिम बंगाल में 77 दशमलव पांच-सात प्रतिशत, त्रिपुरा में 76 दशमलव एक-शून्य, पुद्दुचेरी में 72 दशमलव आठ-चार, असम में 70 दशमलव सात-सात, मेघालय में 69 दशमलव नौ-एक और मणिपुर में 67 दशमलव नौ-शून्य प्रतिशत मतदान हुआ। बिहार में सबसे कम 46 दशमलव तीन-दो प्रतिशत, राजस्थान में 50 दशमलव दो-सात, मिजोरम में 52 दशमलव नौ-एक और महाराष्ट्र में 54 दशमलव आठ-पांच प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया।