अप्रैल 4, 2024 9:38 अपराह्न

printer

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को होने वाले मतदान को लेकर जिलों में तैयारियां तेज

प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को होने वाले मतदान को लेकर संबंधित जिलों में तैयारियां तेज हो गयी है। इसी क्रम में पीलीभीत जिले मे दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग मतदाताओं के मतदान की प्रक्रिया कल से शुरू हो जाएगी जो 8 अप्रैल तक जारी रहेगी। निर्वाचन आयोग की ओर से दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग मतदाताओं को घर से ही मतदान करने की सुविधा दी गयी है। वे पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकेगें। पीलीभीत की उप जिला निर्वाचन अधिकारी रीतू पूनिया ने बताया कि जिले के ऐसे 820 मतदाताओं के मतदान को लेकर 21 पोलिंग पार्टियां गठित की गयी है। इनकी निगरानी के लिए 18 सेक्टर मजिस्ट्रेट भी तैनात किये गये है प्रत्येक पोलिंग पार्टी के साथ माइक्रो प्रेक्षक, कैमरामैन और पुलिसकर्मी भी मौजूद रहेगें। ये पोलिंग पार्टियां कल से दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग मतदाताओं के घर जाएगी और पोस्टल बैलेट के जरिए उनका मतदान कराएंगीं। पहले चरण में प्रदेश की सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत सीटों के लिए मतदान होगा।