लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत छत्तीसगढ़ में बस्तर लोकसभा सीट के लिए नाम वापसी के अंतिम दिन आज किसी भी अभ्यर्थी ने नाम वापस नहीं लिया। इस तरह इस सीट पर 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें कांग्रेस से कवासी लखमा, भाजपा से महेश कश्यप के अलावा अन्य 9 उम्मीदवार भी शामिल हैं। आज इन सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए। नामांकन पत्रों की जांच के दौरान भारतीय साक्षर पार्टी के प्रत्याशी राजाराम नाग का नामांकन पत्र निरस्त कर दिया गया था। इस सीट के लिए 19 अपै्रल को वोट डाले जाएंगे।
वहीं महासमुंद, कांकेर और राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में दूसरे चरण के तहत नामांकन दाखिले की प्रक्रिया जारी है। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 4 अपै्रल है। 5 अपै्रल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। उम्मीदवार 8 अपै्रल तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। दूसरे चरण में 26 अपै्रल को मतदान होगा।