लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन के आखिरी दिन मुरादाबाद सीट पर रुचि वीरा ने समाजवादी पार्टी उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज नामांकन के आखिरी दिन मुरादाबाद सीट पर रुचि वीरा ने समाजवादी पार्टी उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया। इससे पहले कल सपा की ओर से डॉ. एसटी हसन ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया था। उधर, जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने एसटी हसन के नामांकन रद्द होने की पुष्टि की है। इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश कुमार सिंह और बसपा प्रत्याशी इरफान सैफी पहले नामांकन दाखिल कर चुके हैं।
रामपुर लोकसभा सीट पर भाजपा की ओर से घनश्याम लोधी और बसपा की ओर जीशान खां ने आज नामांकन दाखिल किया। वहीं सपा की ओर से मोहिबुल्लाह नदवी ने आज अपना पर्चा दाखिल किया। इस सीट पर आजम के करीबी आसिम राजा ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हाफिज अब्दुल सलाम ने निर्दलीय पर्चा भरा है।
सहारनपुर से भाजपा के प्रत्याशी राघव लखन पाल शर्मा ने आज भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया। इस सीट पर बसपा के माजिद अली और कांग्रेस-सपा गठबंधन के इमरान मसूद मैदान में हैं।
वहीं पीलीभीत लोक सभा सीट के लिए आज भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद सहित कुल 12 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।