छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत बस्तर लोकसभा क्षेत्र में नामांकन जमा करने का आज अंतिम दिन था। आज 8 लोगों ने अपना नामांकन दाखिल किया। इनमें कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा और भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप प्रमुख हैं। इस सीट के लिए कुल 12 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। भाजपा प्रत्याशी श्री कश्यप के नामांकन दाखिल करने के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव सहित वरिष्ठ मंत्री और पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी श्री लखमा के नामांकन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद थे। कल 28 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी। उम्मीदवार 30 मार्च तक नाम वापस ले सकेंगे। इस सीट के लिए 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। वहीं, दूसरे चरण के तहत प्रदेश की तीन लोकसभा सीट- राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद के लिए कल 28 मार्च को अधिसूचना जारी की जाएगी। इसी के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल है। 5 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। उम्मीदवार 8 अप्रैल तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा।
Site Admin | मार्च 27, 2024 8:13 अपराह्न
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत बस्तर लोकसभा क्षेत्र में नामांकन के अंतिम दिन 8 लोगों ने नामांकन दाखिल किया
