लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया है। इस चरण में 17 राज्यों और 4 केन्द्रशासित प्रदेशों की 102 सीटों के लिए वोट डाले गए। इनमें 18 सीटें अनुसूचित जाति और 11 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित थीं।
शाम पांच बजे तक त्रिपुरा में 75 प्रतिशत से अधिक, पश्चिम बंगाल में 77 प्रतिशत से अधिक, मेघालय में लगभग 70 प्रतिशत, मणिपुर में 67 प्रतिशत से अधिक, मध्य प्रदेश में 63 प्रतिशत, पुदुचेरी में लगभग 73 प्रतिशत, नागालैंड में लगभग 56 प्रतिशत, मिजोरम में 52 प्रतिशत से अधिक, राजस्थान में 50 प्रतिशत से अधिक, सिक्किम में 67 प्रतिशत से अधिक, तमिलनाडु में 62 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 57 प्रतिशत से अधिक, उत्तराखंड में 53 प्रतिशत से अधिक, जम्मू-कश्मीर में 65 प्रतिशत, बिहार में 46 प्रतिशत से अधिक, अरुणाचल प्रदेश में 63 प्रतिशत, अंडमान निकोबार द्वीप में लगभग 57 प्रतिशत, असम में लगभग 71 प्रतिशत, छत्तीसगढ में 63 प्रतिशत से अधिक, लक्षद्वीप में 59 प्रतिशत और महाराष्ट्र में लगभग 55 प्रतिशत वोट डाले जा चुके थे।
इस चरण में तमिलनाडु की सभी 39 और उत्तराखंड की सभी 5 सीटों के लिए मतदान हुआ। राजस्थान की 12, उत्तर प्रदेश की 8, मध्य प्रदेश की 6, महाराष्ट्र और असम की पांच-पांच, बिहार की 4, पश्चिम बंगाल की 3, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश की दो-दो, त्रिपुरा, सिक्किम, मिजोरम, नागालैंड, जम्मू-कश्मीर और अंडमान निकोबार, पुदुचेरी, लक्षद्वीप और मणिपुर की एक-एक सीट के लिए वोट डाले गए। मणिपुर के दूसरे निर्वाचन क्षेत्र के कुछ भागों के लिए भी आज मतदान हुआ, शेष भाग में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा।