मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 18, 2024 8:03 अपराह्न

printer

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए कल होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूरी

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए कल होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतदान सुबह सात बजे से शुरू होगा। इस चरण में 17 राज्‍यों और चार केन्‍द्र शासित प्रदेशों के 102 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इनमे से 11 सीटें अनुसूचित जनजाति तथा 18 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। जिन राज्‍यों में मतदान होगा उनमें उत्‍तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, असम, मध्‍य प्रदेश, महाराष्‍ट्र, राजस्‍थान, तमिलनाडु, उत्‍तराखंड, अरूणाचल प्रदेश, मणिपुर और मेघालय शामिल हैं। पहले चरण में वरिष्‍ठ भाजपा नेताओं तथा केन्‍द्रीय मंत्रियों नितिन गडकरी, सर्बानंद सोनोवाल, किरेन रिजिजू, डॉ जितेन्‍द्र सिंह, संजीव बाल्‍यान तथा पार्टी के अन्‍य नेताओं तमिलिसाई सौन्‍दरराजन और जितेन्‍द्र प्रसाद, कांग्रेस नेताओं गौरव गोगोई, कार्ति चिदम्‍बरम तथा नकुल नाथ और डीएमके के दयानिधि मारन जैसे प्रमुख प्रत्‍याशियों के चुनावी भाग्‍य का फैसला होगा।

इस चरण में एक हजार 626 उम्‍मीदवार मैदान में हैं। 16 करोड 63 लाख मतदाताओं के लिए एक लाख 63 हजार मतदान केन्‍द्र बनाएं गए हैं। इनमें से आठ करोड चालीस लाख मतदाता पुरूष, आठ करोड 23 लाख महिलाएं तथा 11 हजार से अधिक थर्ड जेंडर हैं। लगभग 36 लाख मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस चरण में 85 से अधिक उम्र के 14 लाख से अधिक मतदाताओं और लगभग 14 लाख दिव्‍यांग मतदाताओं के लिए घर से वोट डालने का विकल्‍प दिया गया है।