मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 18, 2024 1:49 अपराह्न

printer

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार समाप्त, कल मतदाता करेंगे 1625 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला

देशभर में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कल के मतदान की तैयारियां पूरे जोरों पर हैं। इस चरण में 17 राज्यों और चार केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर चुनाव होगा। इस चरण में 1625 उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में हैं। पहले चरण का चुनाव प्रचार कल शाम समाप्त हो गया।
इस चरण में अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, पुद्दुचेरी, उत्तराखंड और तमिलनाडु की सभी लोकसभा सीटों पर मतदान होगा।
इसके अलावा, राजस्‍थान की 12, उत्तर प्रदेश की आठ, मध्‍यप्रदेश की छह, असम और महाराष्ट्र की पांच-पांच, बिहार की चार, पश्चिम बंगाल की तीन, मणिपुर की दो और छत्तीसगढ़, त्रिपुरा तथा जम्‍मू-कश्‍मीर की एक-एक लोकसभा सीट पर भी मतदान होगा।
लोकसभा के पहले चरण के साथ-साथ इसी दिन अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में नई विधानसभाओं के लिए भी चुनाव होंगे।