मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अप्रैल 17, 2024 9:11 अपराह्न

printer

लोकसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार आज शाम समाप्‍त

लोकसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार आज शाम समाप्‍त हो गया। इस चरण में 17 राज्‍यों और चार केन्‍द्रशासित प्रदेशों के 102 निर्वाचन क्षेत्रों में शुक्रवार को वोट डाले जाएंगे।

अरूणाचलप्रदेश, मेघालय, मिजोरम, नागालैण्‍ड, सिक्किम, अण्‍डमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, पुद्दुचेरी, उत्‍तराखण्‍ड और तमिलनाडु में सभी लोकसभा सीटों के लिए इसी चरण में मतदान होगा।

राजस्‍थान की 12, उत्‍तरप्रदेश की 8, मध्‍यप्रदेश की 6, असम और महाराष्‍ट्र की पांच-पांच, बिहार की चार, पश्चिम बंगाल की तीन, मणिपुर की दो और छत्‍तीसगढ, त्रिपुरा और जम्‍मू कश्‍मीर की एक-एक सीट के लिए भी पहले चरण में मतदान होगा।

इस चरण में एक हजार 625 उम्‍मीदवार मैदान में हैं।

पहले चरण में भाजपा के जिन प्रमुख उम्‍मीदवारों के राजनीतिक भाग्‍य का फैसला होना है, उनमें केन्‍द्रीय सडक परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, तेलंगाना की पूर्व राज्‍यपाल और पुद्दुचेरी की पूर्व उप-राज्‍यपाल तमिलीसाई सौंदरराजन, भाजपा के तमिलनाडु प्रदेश अध्‍यक्ष के0 अन्‍नामलाई और कर्नाटक में कांग्रेस के कार्ति चिदम्‍बरम तथा द्रविड मुनेत्र कडगम के दयानिधि मारन भी शामिल हैं।

प्रमुख राजनीतिक दलों के स्‍टार प्रचारक आज शाम तक प्रचार में जुटे रहे।

प्रधानमंत्री और वरिष्‍ठ भाजपा नेता नरेन्‍द्र मोदी ने त्रिपुरा के अगरतला में जनसभा की। इससे पहले दिन में असम में नलबाडी में रैली की।

वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक में मंड्या में जनसभा को संबोधित किया। श्री राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्‍तरप्रदेश में गाजियाबाद में संयुक्‍त संवाददाता सम्‍मेलन को संबोधित किया। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने सहारनपुर में रोड शो किया। भाजपा नेता निर्मला सीतारामन ने मिजोरम में आइजोल में संवाददाता सम्‍मेलन को संबोधित किया।

पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस नेता ममता बैनर्जी ने असम में सिल्‍चर में जनसभा को संबोधित किया।

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के अलावा अरूणाचलप्रदेश और सिक्किम विधानसभा के चुनाव भी एक ही चरण में शुक्रवार को होंगे।

अरूणाचलप्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार आज शाम पांच बजे समाप्‍त हो गया। विधानसभा चुनाव में भाजपा साठ में से दस सीटों पर निर्विरोध निर्वाचित हो चुकी है। इनमें मुख्‍यमंत्री पेमा खांडू और उप-मुख्‍यमंत्री चाउना मेन की सीटें भी शामिल है। अ‍ब 50 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा। राज्‍य में लोकसभा की दो सीटे हैं। अरूणाचल पश्चिम सीट के लिए कांग्रेस उम्‍मीदवार और पूर्व मुख्‍यमंत्री नबाम तुकी का मुकाबला केन्‍द्रीय मंत्री और भाजपा नेता किरेन रिजिजू से है। पिछले लोकसभा चुनावों में श्री रिजिजू ने नबाम तुकी को भारी अन्‍तर से हराया था। अरूणाचल पूर्व सीट पर मुख्‍य मुकाबला वर्तमान सांसद और भाजपा नेता तापिर गाओ और कांग्रेस उम्‍मीदवार तथा राज्‍य के पूर्व शिक्षा मंत्री बोसीराम सिरम के बीच है।

तमिलनाडु की सभी 39 लोकसभा सीटों पर भी मतदान शुक्रवार को होगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सत्यब्रत साहू ने आज कहा कि सौ प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहर में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूकता पैदा की गयी है।

राजस्‍थान में भाजपा, कांग्रेस, बसपा, सीपीआईएम दलों के वरिष्‍ठ नेता और निर्दलीय उम्‍मीदवारों ने प्रचार के अंतिम दिन आज अपनी पूरी ताकत झोंक दी।