अप्रैल 17, 2024 8:26 अपराह्न

printer

लोकसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार आज शाम पांच बजे थम गया। इस चरण में राज्य की आठ लोकसभा सीटों-सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना- सुरक्षित, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत के लिये 19 अप्रैल को मतदान होगा। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि किसी भी निर्वाचन क्षेत्र में मतदान के लिये निर्धारित समयावधि के खत्म होने से पहले के 48 घंटे की अवधि में किसी भी राजनीतिक दल, प्रत्याशी और प्रतिनिधियों द्वारा चुनाव प्रचार संबंधी गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी। इसके अलावा राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों और बाहरी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी पर भी पाबंदी रहेगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने यह भी बताया कि निर्वाचन आयोग ने पोलिंग के दिन मतदान केन्द्रों के अन्दर मोबाइल फोन और वॉयरलेस सेट ले जाने पर रोक लगा दी गई है। पहले चरण की इन सभी आठ संसदीय सीटों के लिये 80 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इन आठ लोकसभा क्षेत्रों में एक करोड़ 43 लाख़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 76 लाख 23 हजार पुरूष और 67 लाख 14 हजार महिला और 824 थर्ड जेंडर के मतदाता है। इस चरण में होने वाले मतदान के लिये कुल सात हजार से अधिक मतदान केन्द्र और 14 हजार 842 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।

लोकसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार आज शाम पांच बजे थम गया। इस चरण में राज्य की आठ लोकसभा सीटों-सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना- सुरक्षित, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत के लिये 19 अप्रैल को मतदान होगा। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि किसी भी निर्वाचन क्षेत्र में मतदान के लिये निर्धारित समयावधि के खत्म होने से पहले के 48 घंटे की अवधि में किसी भी राजनीतिक दल, प्रत्याशी और प्रतिनिधियों द्वारा चुनाव प्रचार संबंधी गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी। इसके अलावा राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों और बाहरी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी पर भी पाबंदी रहेगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने यह भी बताया कि निर्वाचन आयोग ने पोलिंग के दिन मतदान केन्द्रों के अन्दर मोबाइल फोन और वॉयरलेस सेट ले जाने पर रोक लगा दी गई है।
पहले चरण की इन सभी आठ संसदीय सीटों के लिये 80 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इन आठ लोकसभा क्षेत्रों में एक करोड़ 43 लाख़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 76 लाख 23 हजार पुरूष और 67 लाख 14 हजार महिला और 824 थर्ड जेंडर के मतदाता है। इस चरण में होने वाले मतदान के लिये कुल सात हजार से अधिक मतदान केन्द्र और 14 हजार 842 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।